HDFC Gold Loan कैसे ले?

HDFC Gold Loan कैसे ले ?

नमस्ते दोस्तों क्या आप भी एचडीएफसी गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे है ? अगर हां तो हम आपको बताऊंगा की एचडीएफसी गोल्ड लोन कैसे लेते है और एचडीएफसी गोल्ड लोन से सबंधित जानकारी हम आपको प्रदान करेंगे | 

hdfc loan

एचडीएफसी गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन है जहां आप अपने सोने के गहने या सोने  सिक्के बैंक के पास गिरवी रखकर आप एचडीएफसी से पैसा ले सकते है | एचडीएफसी गोल्ड लोन की ब्याज दरे 9.50 % प्रतिशत प्रति वर्ष और लोन का राशि 25000 रूपए से शुरू होता है | एचडीएफसी बैंक 500 ग्राम तक के सोने के गहने को स्वीकार करता है और सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट तक की होनी चाहिए तभी एचडीएफसी बैंक स्वीकार करता है एचडीएफसी बैंक द्वारा लिया गया गोल्ड  चुकाने की अवधि २ वर्ष प्रदान करती है | 

HDFC Gold Loan कैसे ले ?

आप लोन के लिए आप एचडीएफसी से लोन ले सकते है लोन लेने के लिए आपको नजदीकी एचडीएफसी में जाकर सोने को जमा करके वहाँ से लोन ले सकते है |HDFC Gold Loan कैसे ले ?अगर आप पहले से ही एचडीएफसी के ग्राहक है तो आपको जल्दी लोन मिल जाएगा, और एचडीएफसी गोल्ड लोन से जुडी कुछ जरूरी जानकारी निचे दी गई है :- 

ब्याज :- 9.50% प्रति वर्ष से शुरू होता है | 

लोन राशि :-  सोने के बाजार मूल्य का 80% तक ( कम से कम 25000 रूपए ) 

लोन चुकाने की अवधि :-  3 महीना से 24 महीने तक 

ग्राहक का उम्र :-  18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |

निःशुल्क कैलकुलेटर:- Total of Payments (Principal + Interest) 

एचडीएफसी गोल्ड लोन की विशेषताएँ –

एचडीएफसी गोल्ड लोन की कुछ विशिष्ट निम्नलिखित विशेषताएँ है – 

कम ब्याज दरे :- एचडीएफसी गोल्ड लोन की ब्याज दर 9.50 % से शुरू होता है | 

कम प्रोसेसिंग फीस :- एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन पर 1.5 % + जीएसटी प्रोसेसिंग शुल्क लेता है | 

लोन राशि :- आप अपने आवश्यकता के अनुसार आप लोन ले सकते है, आप अपने सोने के बाजार मूल्य पर 80% तक लोन राशि प्राप्त कर सकते है और आप अपने आवश्कताओ को पूरा कर सकते है | 

लचीली अवधि :- एचडीएफसी गोल्ड लोन बैंक द्वारा लिया गया लोन का राशि आप 3 महीने के भीतर चुका सकते है | 

भुगतान :- आप एचडीएफसी गोल्ड लोन बैंक द्वारा जो आप लिए हो वह आप दैनिक, साप्ताहिक या मासिक आधार पर भुगतान कर सकते है | 

एचडीएफसी से गोल्ड लोन कितना ले सकते है 

अगर आप एचडीएफसी से गोल्ड लोन लेना चाहते है तो आपको एचडीएफसी बैंक आपको कम से कम 25000 रुपय से लेकर ज्यादा से ज्यादा 10 लाख तक का एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन प्रदान करता है | अगर गाँव  करे तो एचडीएफसी गोल्ड लोन न्यूनत गोल्ड लोन 10000 रुपय तक मिल सकता है यानि की गांव में 10000 भी लोन मिल सकता है यदि आप गोल्ड लोन लेते है तो | HDFC Gold Loan कैसे ले ?

एचडीएफसी गोल्ड लोन के लाभ ?  

  • कोई भी व्यक्ति अपने पर्सनल कार्य या अन्य काम को पूरा करने के लिए आप HDFC गोल्ड लोन का फायदा या लाभ ले सकते है | 
  • अगर आप एचडीएफसी बैंक के सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप सिर्फ 45 मिनट में एचडीएफसी गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है | 
  •  एचडीएफसी गोल्ड लोन की ब्याज दरे 9.90% प्रतिवर्ष से शुरू होता है | 
  • सबसे तेज प्रोसेसिंग और आकर्षक ब्याज दरे | 
  • एचडीएफसी गोल्ड लोन चुकाने की अवधि 3 महीने से 24 महीने तक का होता है | 
  • एचडीएफसी गोल्ड लोन में किसी भी प्रकार का छिपा हुआ शुल्क नहीं होता है |  

एचडीएफसी गोल्ड कौन – कौन ले सकते है ? 

दोस्तों एचडीएफसी गोल्ड लोन लेने  के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए | अगर आप के पास ये पात्रता है तो आप लोन ले सकते है, चलिए देखते है की एचडीएफसी गोल्ड लोन लेने के लिए क्या पात्रता चाहिए | 

  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष से लेकर अधिक से अधिक 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आप अधिक  अधिक 1 करोड़ तक का अधिकतम लोन राशि प्राप्त कर सकते है | 
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए तभी मिल सकता है | 
  • सोने का  वजन कम से कम 10 ग्राम होना चाहिए सुद्धता 18 कैरेट 22 कैरेट के बीच होनी चाहिए | 

एचडीएफसी गोल्ड लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज ? 

दोस्तों एचडीएफसी गोल्ड लोन के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी | 

दो पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है | 

आयु प्रमाण पत्र :-जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, जीवन बीमा योजना, विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र आदि | 

पहचान प्रमाण पत्र :-बिजली बिल, बैंक डिटेल्स, सपंत्ति कर रसीद, सपंत्ति का दस्तावेज, वोटर आईडी कार्ड आदि | 

निवास प्रमाण पत्र :-बिजली बिल, बैंक डिटेल्स, सपंत्ति कर रसीद, सपंत्ति का दस्तावेज, वोटर आईडी कार्ड आदि | 

HDFC Bank Gold Loan Schemes / स्वर्ण लोन योजनाये 

एचडीएफसी बैंक की कुछ गोल्ड लोन योजनाएँ –

अगर आप एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन लेने का सोच रहे है, तो मै आपको बताना चाहता हु की एचडीएफसी गोल्ड लोन में कुछ विशेष योजना लाई गई है ताकि आप इस लोन से बेहतरी के साथ इन योजनाओ का लाभ उठा सके | 

1). ओवरड्राफ्ट की योजना 

यह योजना एचडीएफसी बैंक द्वारा लागू होता है एचडीएफसी बैंक की यह बहुत ही अच्छा योजना है जिसके अंतर्गत अगर आप लोन लेते है, तो आप निश्चित रूप से सोने के बदले में आप कुछ राशि ले सकते है | इससे हमें यह बात समझ में आती है की आपको सिर्फ उसी राशि पर ब्याज देना है जो आप राशि का इस्तेमाल किये हो बस उसी का ही ब्याज देना होगा | 

2). बुलेट पुनः भुगतान 

यह भी योजना एचडीएफसी बैंक द्वारा ही लागू होती है| एचडीएफसी बैंक की विशेष  योजना में से यह भी एक योजना है जहां पर आप योजना के तहत रहते हुए सिर्फ ब्याज दरों को ही मानसिक ईएमआई के रूप में दे सकते हैं और बचा हुआ राशि आपको एक साथ लोन के अंत में चुका सकते हैं जिसमें आपको अधिकतम 6 महीने की अवधि दी जाती है ताकि आप इस योजना का अच्छे से लाभ उठा सके | 

3). EMI के बेहतर विकल्प 

इस योजना के अंतर्गत गोल्ड लोन लिये है तो आप महीने के किसी एक निश्चित दिनांक को ईएमआई के मदद से आप क़िस्त चूका सकते हैं और इसकी मदद से ही आप ब्याज दर राशि को भी आसानी से चुकाया जा सकता है | 

एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन की फीस और शुल्क 

एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन की फीस और शुल्क नीचे दिए गए हैं – 

लोन प्रसंस्करण शुल्क :-  1.5% +जीएसटी 

फोरक्लोजर शुल्क :-  2% + जीएसटी फोरक्लोजर शुल्क यदि 3 महीने के अंदर बंद होता है तो | 

                               शून्य फोरक्लोजर शुल्क यदि 3 महीने के बाद बंद होता है तो | 

मूल्यांकन शुल्क :-  1.5 लाख रूपए तक के ऋण के लिए 250 रूपए | 

                                1.5 लाख रुपेश से अधिक के लोन के लिए 500 रुपए। 

देर से भुगतान शुल्क :-  2% प्रतिवर्ष ब्याज दरों से अधिक

नवीनीकरण प्रसंस्करण :- 350 + जीएसटी 

Read More-समास कितने प्रकार के होते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *