loantech.in

Online Vidya Laxmi Se Loan Kaise le

Vidya Laxmi Loan

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हूं कि आप Online Vidya Laxmi Se Loan Kaise le, अगर आपके पास आगे की पढ़ाई करने के लिए पैसा नहीं है तो घबराए नहीं क्योंकि विद्यालक्ष्मी आपके लिए एजुकेशनल लोन लाया है ताकि आप अपना पढ़ाई को जारी रख सके । इस लोन के जरिए आप अपने सपनों को आप पूरा कर सकते हैं आपको लोन की किस्त कोर्स पूरा करने के बाद 1 साल या नौकरी लग जाने के 6 महीने बाद आप लोन की किस्त चुकाना शुरू करनी होती है। यह लोना आपको 15 साल मैं चुकाना होता है यह लोन विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन प्रधानमंत्री द्वारा यह कार्यक्रम शुरू किया गया है ताकि देश में साक्षरता दर में सुधार लाया जा सके और प्रधान मंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा लोन प्रदान करने के लिए एक कॉल खिड़की के रूप में मदद करते हैं और आप इस सुविधा को इसे साइट के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए भी आवेदन कर सकते हैं । साथ ही इस साइट पर अन्य बैंकों का भी योजनाएं देखने को मिल जाती हैं।

Important:- Online Vidya Laxmi Se Loan Kaise le

अगर आप Online Vidya Laxmi Se Loan Kaise le इसके लिए आप विद्या लक्ष्मी पोर्टल (vidya laxmi loan application) के माध्यम से आप शिक्षा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन आपको सबसे पहले इस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने का लाभ यह है कि आपका शिक्षा लोन आवेदन एक ही बार में है सभी बैंकों तक पहुंच जाता है जिससे कि आपको अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ती है ।

विद्या लक्ष्मी पोर्टल की विशेषताएं

विद्यालक्ष्मी पोर्टल की निम्नलिखित विशेषताएं हैं : 

1. आप इस पोर्टल का इस्तेमाल यह उपयोग करके एक बार में ही कई बैंकों में शिक्षा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

2. एजुकेशन लोन के लिए आपको बहुत सारी एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। 

3. आप बैंकों द्वारा दी जाने वाली विभिन्न शिक्षा लोन स्कीम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस पोर्टल के माध्यम से ।

4. आप शिक्षा लोन से संबंध में बैंकों को शिकायत या प्रश्न ईमेल कर सकते हैं । 

5. सरकारी स्कॉलरशिप की जानकारी और आवेदन के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल से लिंक कर सकते हैं ।

विद्या लक्ष्मी से कितना लोन मिल सकता है ? 

अगर आप देश से मैं उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए जुकेशन लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक आपको 1000000 रुपए तक का लोन देती है वहीं अगर आपका एडमिशन विदेश के किसी अच्छे संस्था में हुआ है तो यह बैंक आपको 2000000 रुपए तक का लोन देती है ऑफिस के साथ-साथ किताब की खरीदी हॉस्टल फीस परीक्षा फीस और लाइब्रेरी फीस के लिए भी लोन देती है अगर आप चार लाख तक का लोन लेना चाहते हैं तो आपको खुद से किसी भी तरह के पैसे जुटाने की जरूरत नहीं है यदि लोन राशि 400000 से अधिक है तो फुल लोन राशि का 5% प्रतिशत मार्जिन मनी के रूप में जमा करना होगा वहीं 15 फ़ीसदी रकम विदेश में पढ़ाई के लिए जमा करनी होगी मार्जिन मनी व राशि है जो छात्र को खुद डाउन पेमेंट के रूप में चुकानी पड़ती है ।

4 लाख तक के लोन पर कोई सुरक्षा नहीं 

अगर आप 4 लाख तक का एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो छात्र को अपने माता पिता के साथ संयुक्त रूप से लाना होगा इसके लिए किसी तरह की सिक्योरिटी जमा करने की जरूरत नहीं है अगर आप ₹400000 से 6.5 लाख रुपए के बीच का लोन लेते हैं तो आपको थर्ड पर्सन गारंटी भी देनी होती है यदि लोन राशि 6.5 लाख रुपए से अधिक है तो बैंक आपको एक संपत्ति गिरवी रखने के लिए कह सकते हैं इसके लिए आप संपत्ति के कागजात एफडी जीवन बीमा के बाद जमा कर सकते हैं । एजुकेशन लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि कमाने वाले माता-पिता युवक को सह-  आवेदक होना चाहिए ।

आवश्यक दस्तावेज क्या है ?

बैंक ऑफ़ बड़ोदरा के मुख्य प्रबंधक एके माथुर का कहना है कि शिक्षा लोन लेने के लिए आपको शिक्षा लोन आवेदन करने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर फोटो निवास प्रमाण पत्र माता-पिता का आय प्रमाण पत्र हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट जमा करनी होगी इसके अलावा जिस संस्थान मैं आप अध्ययन करने जा रहे हैं उसका प्रवेश पत्र तथा पाठ्यक्रम की अवधी का प्रमाण प्रस्तुत करना होता है बैंक केवल 16 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के बीच के छात्रों को ही शिक्षा लोन प्रदान करती है प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के लिए आप तुरंत ही शिक्षा लोन प्राप्त कर सकते हैं । 

एजुकेशन लोन के लिए अगर आप भारतीय छात्र के नागरिक हैं और उसे भारत या भारत के बाहर किसी भी शिक्षण संस्थान में एडमिशन मिल गया है तो उसे आसानी से लोन मिल जाता है ।

किसी भी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के लिए आप लोन आसानी से ले सकते हैं भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक एसके भारती का कहना है कि कोई भी बैंक आपको शिक्षा लोन दे सकती है बैंक कोई भी कई दिन से पहले अपनी वसूली सुनिश्चित करते हैं इसलिए कर सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाता है जो उसे चुकाने की क्षमता रखते हैं चुपचाप कर्ज का भुगतान माता-पिता द्वारा किया जा सकता है या छात्र पूरा पढ़ाई करने के बाद वह अपना किस्त खुद ही चुका सकता है ।

लोन के चुकौती और शर्तें क्या है ?

कोर्स पूरा होने के बाद आप बैंक का किस्त 6 महीने से 1 साल तक एजुकेशन लोन को पुनः लोन चुकाना शुरू कर सकते हैं । कुछ मामलों में या छूट नौकरी मिलने के बाद 3 से 6 महीने के लिए होती है इसके बाद निर्धारित अवधि के भीतर ही किस्त चुकाना होता है यह अवधि 5 से 15 साल तक की हो सकती है यदि छात्र निर्धारित समय के भीतर पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर पाता है तो और बैंक कर्ज चुकौती अवधी को 2 वर्ष तक  बढ़ा सकते हैं ।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. विद्या लक्ष्मी पोर्टल वही नाम भरना होगा जो आपके हाई स्कूल की मार्कशीट में दर्ज होगा ।

2. सही मोबाइल नंबरभरना होगा और छात्र अपने माता-पिता या विभाग का मोबाइल नंबर भी दे सकता है ।

3. पोर्टल मैं सही ईमेल आईडी भरनी होती है ।

4. आप ईमेल आईडी दोबारा नहीं बता सकते हैं । 

5. इस ईमेल के माध्यम से आपको सारी जानकारी भेज दी जाती है ।

विद्यालक्ष्मी पोर्टल से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल :- 

प्रश्न:- विद्यालक्ष्मी पोर्टल क्या है ?

उत्तर:- वित्तीय सेवा विभाग उच्च शिक्षा विभाग और भारतीय बैंक संघ के मार्गदर्शन में विकसित या एक ऐसा पोर्टल है जो बैंकों के जुकेशन लोन और छात्रों के बीच एक कड़ी का कार्य करता है। छात्र किसी भी बैंक से एजुकेशनल लोन के लिए इस पोर्टल के माध्यम से लोन अप्लाई कर सकता है ।

प्रश्न:- विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें ? 

उत्तर:- आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में दी गई है आप इस आर्टिकल को पढ़कर आवेदन करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं और आप आसानी से एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

प्रश्न:- विद्यालक्ष्मी से संपर्क कैसे कर सकते हैं ? 

उत्तर:- आप इनके हेल्पलाइन नंबर 020-2567 8300 इस नंबर के माध्यम से आप विद्यालक्ष्मी से संपर्क कर सकते हैं ।

Read More: एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करें 2025

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन क्या है और इसे कैसे लें?

2 thoughts on “Online Vidya Laxmi Se Loan Kaise le”

  1. Hello friend ,

    Hope you are doing well, I am reaching out to you for assistance .

    I am facing a political witch hunt in Turkey and urgently need your help. The government has confiscated my assets and blocked my bank accounts in Turkey. However, I have €45,000,000 in my account in Germany that I need to keep safe from the Turkish government.

    I want you to assist me in safeguarding these funds until I can retrieve them after my ordeal in Turkey. In return for your help, I am willing to give you 10% of the €45,000,000 as a token of appreciation.

    If you are interested in discussing this further, please reply to my email : esaffet81@gmail.com and I will provide you with more details and instructions on how we can proceed.

    Thank you for considering my request, and I look forward to hearing from you soon.

    Kind regards,

    Mr. Saffet Erdogan

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top